
किरतपुर । श्री झण्डा रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे राम बारात का आयोजन किया गया। जिसमे बैंड बाजो के साथ साथ कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर झाकिया प्रस्तुत की गई। राम बारात अपने मुख्य मार्गो से होती हुई ठाकुर द्वारे मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। नगर की श्री झण्डा राम लीला कमेटी के तत्वावधान मे मंगलवार को श्री देवा शंकर मंदिर से 167 वी राम बारात का आयोजन किया गया। जहा भगवान राम व भईया लक्ष्मण की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर बारात का शुभ आरम्भ किया गया।जिसका जिसमे बैंड बजे के साथ साथ राधा कृष्ण, मा काली, शंकर पार्वती, माहिसासुर संवाद वाली,शेरो वाली मैय्या का का दरबार, अधोरी,वन मानुष, श्री राम, लक्ष्मण की सुन्दर सुन्दर झाकिया प्रस्तुत की गई।राम बारात देवा शंकर मंदिर से प्रारम्भ होकर गोरी की मंदिर, जैन चौक, अम्बेटकर चौक से होती हुई मुख्य बाजार पहुंची जहा से झण्डा रामलीला रंग मंच से हुई हुई मोहल्ला झण्डा,बाल्मीकि बस्ती से होती हुई ठाकुर द्वारा मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। जहा राम बारात का बहुत हि सुन्दर तरीके शंकर कश्यप ने स्वागत किया जो 167 वर्षो से राम बारात का स्वागत करते व भगवान राम व माता सीता के विवहा के कार्यक्रम का आयोजन भी करते उसके पश्चात् जल पान की व्यवस्था भी की गई।राम बारात मे मुख्य रूप से कस्तूरी लाल कालरा,अशोक गुप्ता, रमेश चंद धीमान, बृजेश रस्तोगी,राकेश रस्तोगी, जुगल किशोर कालरा,हनु चौहान, रवि मेहरा,मुन्नू सिंह राठी,सुनील मोहन रस्तोगी,योगेंद्र रस्तोगी,मोहन शर्मा,केदारनाथ गिरी,कपिल रस्तोगी, राम प्रजापति, डॉ रंजीत सिंह, अमित कालरा, नितिन रस्तोगी, अमित अग्रवाल,नवनीत मित्तल, विजय गर्ग, लक्ष्मण कश्यप, दिव्यम अरोड़ा, आकाश वर्मा,आदेश गिरी, अशोक सैनी,उषाक चड्ढा,ऋषभ सिंघल, संस्कार अग्रवाल, संदीप रस्तोगी, अनिल धीमान, राहुल कुमार,गुड्डू तोमर,सतीश शर्मा,राहुल चंद्रा, सुधीर गिरी, गौरव प्रजापति, अरुण पुष्पक,अनिल चंद्रा मौजूद रहे।