
भदोही। मंगलवार से श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र श्री रामजानकी मंदिर (ट्रस्ट )के प्रांगण में माँ देवी दुर्गा के पूजनोत्सव का कार्यक्रम गुरु माँ राजलक्ष्मी मंदा जी के करकमलों द्वारा माँ देवी दुर्गा की दिव्य आरती एवं गगनभेदी जयकारे से प्रारम्भ हुआ। पूजा पंडाल में माँ भगवती दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ भगवान विष्णु के नौ अवतारों, सप्तर्षियों, रावण दरबार, द्रौपदी चीरहरण, वैदिक विवाह पद्धति, ग्रामीण बाजार,शिव दरबार, रामदरबार, भगवान विघ्नहर्ता गणेश, राधा कृष्ण, विभिन्न मंदिरों एवं भगवान गणेश एवं कार्तिकेय की तपोस्थली का विहंगम एवं चित्ताकर्षक झाँकी बड़े ही आकर्षक ढंग से दर्शाया गया है जो भक्तों के मन को बरबश मोहित कर ले रही हैं। इसके अतिरिक्त महिला एवं पुरुष भजन गायकों ने अपने मोहक प्रस्तुति से माँ भगवती दुर्गा के भक्तों को भक्ति रस से ओत प्रोत कर दिया।