
प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के विकास खण्ड शंकरगढ़ में आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शंकरगढ़ के पुरानी बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में दो दिवसीय यज्ञ प्रवचन सत्संग एवं भजनांजलि सम्मेलन का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ।परिसर वैदिक ज्ञान भजन और श्रद्धा की धुनों से गूंज उठा।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाराव राजा महेन्द्र प्रताप सिंह एवं बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने किया। विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि तीन पीढ़ियों से मेरा परिवार आर्य समाज से जुड़ा रहा है और यह परंपरा आज भी हमें संस्कार और समाजसेवा की प्रेरणा देती है।वहीं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में नई ऊर्जा का संचार करने वाला बताया।आयोजन में पं. कुलदीप विद्यार्थी(बिजनौर) छवि आर्य अशरफी लाल शास्त्री बरेली से भजन गायक नेत्रपाल राजेन्द्र कपूर आदि ने भजन प्रस्तुत कर परिसर को गूंजा दिया।इस अवसर पर संरक्षक राम खेलावन गुप्ता मंत्री वेद प्रकाश गुप्ता हरवंश लाल केसरवानी अनिल कुमार अंकुश केसरवानी गोपाल दास गुप्ता सूर्यनिधान पाण्डेय अशोक कुमार गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी सुजीत केसरवानी रोहित केसरवानी सुरेश कुमार ओम शांति रतन केसरवानी पंकज गुप्ता प्रकाश सिंह राजेश केसरवानी रामजतन बंसल मुखिया केसरवानी समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम में महिला शक्ति की उपस्थिति भी विशेष रही जिसमें केसरवानी महिला समाज शंकरगढ़ की अध्यक्ष वंदना केसरवानी वैशाली केसरवानी उमा वर्मा किरन गुप्ता स्वेता केसरवानी और अग्रिमा गुप्ता शामिल हुईं।दूसरे दिन यज्ञ और प्रवचन के साथ यह ऐतिहासिक सम्मेलन और भी भव्य रूप में सम्पन्न होगा।