
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.09.2025 को थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 कमल भूषण रायम मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बहेरी डगरा के पास से 04 नफर अभियुक्त 01. चन्दन पुत्र स्व0 बाकेलाल 2. रामसकल पुत्र स्व0 बाकेलाल 3. संजय पुत्र स्व0 पन्नालाल 4. पंकज पुत्र स्व0 बाकेलाल को 02 बोलेरो वाहन संख्या WB 40 AM 5600 व WB 40 AK 7205 में चोरी के 213.5 किलो ताँबे व 65.30 किलो एल्युमिनियम के तार ( अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 224/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।