
भदोही। शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। नगर सहित जिले के सभी देवी मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा शैलपुत्री के रुप में पूंजी गई। श्रद्धालु मंदिरों में चुनरी व फूल माला आदि को लेकर पहुंचे। जहां पर सभी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। नवरात्र को देखते हुए नगर में जगह जगह चुनरी व फूल मालाओं की दुकानें सजी रही। साथ ही व्रत के लिए फल की दुकानें भी सजी रही। लोगों सुबह के समय देवी मंदिर में पहुंचकर मां दुर्गा के सामने शिस नवाया और विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। साथ ही व्रत का पारण किया गया। नगर के कटरा बाजार में स्थित शीतला माता मंदिर में भी खूब श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नवरात्र शुरू होने पर मंदिरों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। नवरात्र को देखते हुए काफी मात्रा में मंडी में फल आया है। लेकिन नवरात्र के कारण मांग अधिक होने की वजह से इसके दाम भी बढ़ गए।