
ललितपुर- पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण व जागरुकता हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स ललितपुर से महिला पुलिसकर्मी एवं प्रशासनिक महिलाकर्मियों की स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, सुरक्षा, स्वावलंबन व सम्मान को सुरक्षित करना ललितपुर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।
महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 महोदय द्वारा प्रदेश में दिनांक 22.09.2025 से 30 दिवस का मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर से स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूटी रैली का नेतृत्व महिला थानाध्यक्ष स्वाती शुक्ला ने किया, जिसमें 57 स्कूटी, 26 अन्य वाहन पर सवार होकर कुल 127 महिला पुलिस अधिकारी/कर्माचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह रैली पुलिस लाइन्स ललितपुर से प्रारम्भ होकर कलैक्ट्रेट चौराहा, तुवन चौराहा, घण्टाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा से तुवन चौराहा व वर्णी चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन्स , ललितपुर में समाप्त हुई।
उक्त जागरूकता रैली में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा उपस्थित रहकर रैली शुभारम्भ में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया ।
उ0प्र0 सरकार की महत्वकांक्षी योजना अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा ग्राम/कस्बा/मौहल्ला/शिक्षण संस्थानों इत्यादि पर भ्रमण/चौपाल लगाकर छात्राओं/बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों, वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।