
गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामुपुर स्थित शहीद पार्क के पास हमिद मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार भूडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव निवासी मंझनपुर के छोटू कुमार (19 वर्ष) पुत्र पप्पू राम गांव के ही चंद्रभान राम की बीमार पुत्री को बाइक से अस्पताल ले जा रहे थे।
बताया जाता है कि जैसे ही बाइक सवार शहीद मार्ग से हमिद मार्ग में घुसे, तभी 100 की रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। संयोग यह रहा कि परमवीर चक्र विजेता शहीद के कार्यक्रम को लेकर वहां पर आर्मी के जवान मौजूद थे। आर्मी के जवानों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।