
गोरखपुर, : महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने गुरुवार को लेखा विभाग एवं ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर का गहन निरीक्षण किया।
महाप्रबन्धक ने लेखा विभाग के पेंशन अनुभाग, लेखा कार्यालय तथा स्थापना कार्यालय का निरीक्षण कर फाइलों के रख-रखाव एवं कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लेखा भवन के स्थापना विभाग के पुराने रिकॉर्ड को डिजिटल करने तथा लेखा कार्यालय परिसर में स्थापित कुंए को हेरिटेज के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। इस दौरान महाप्रबंधक ने स्वच्छता ही सेवा को ध्यान में रखते हुए कार्यालय परिसर में साफ-सफाई हेतु आवश्यक सुझाव तथा निर्देश दिये।
उन्होंने स्टाफ कैंटीन का निरीक्षण कर मानक के अनुरूप बनाये रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरान्त श्री बोरवणकर ने क्षेत्रीय सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र, गोरखपुर के सभाकक्ष में प्रधान वित्त सलाहकार अमरजीत गौतम एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक ने कहा कि लेखा विभाग के सभी कार्य काफी महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील होते हैं, कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो विभागवार संबन्धित कर्मचारियों को अवश्य ही प्रशिक्षित करायें। उन्होंने कहा कि विभाग से जो भी प्रस्ताव रेलवे बोर्ड या मंडल स्तर पर भेजा जा रहा है उसकी गहन समीक्षा करके ही भेजें, जिससे किसी प्रकार की समस्या न हो एवं विभाग के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्यों का निस्तारण हो सके। श्री बोरवणकर ने कहा कि रेलवे बोर्ड से प्राप्त बजट का समुचित उपयोग करें। उन्होंने विभाग की लम्बित फाइलों के निस्तारण करने हेतु मंडल स्तर पर बैठक कर उन्हें निस्तारित करने तथा बिल रिकवरी करने हेतु आवश्यक सुझाव दिया।
आईसीयू, आपातकालीन यूनिट के नविनीकरण का गहनता से किया निरीक्षण
ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय,गोरखपुर में महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने नवीनीकरण किये जा रहे आई.सी.यू. व निर्माणाधीन आपातकालीन यूनिट का गहन निरीक्षण कर कार्यों को ठीक ढंग से शीघ्र पूरा किये जाने तथा स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्पताल स्थित नाले का पुर्नरूद्धार करने का निर्देश दिया। उन्होंने ओ.पी.डी. के नवीनीकरण कार्य का एवं औषधि भंडार फार्मेसी पंजीकरण आदि का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया। महाप्रबन्धक ने महिला मेडिकल एवं सर्जिकल वार्ड तथा पुरूष मेडिकल एवं सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरान्त रेलवे चिकित्सालय स्थित झिंगरन मेमोरियल हॉल में चिकित्सा निदेशक डा0 मोहम्मद ए.ए.खान ने महाप्रबन्धक को बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत अस्पताल में 18 सितम्बर,2025 को सफाई मित्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 108 सफाई मित्रों की चिकित्सा जांच की गई तथा स्वच्छता कार्य किया गया। प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा0 एस.वी.ओ. चन्द्र कुमार ने रेलवे अस्पताल के इतिहास, उपलब्ध सुविधायें, मरीज उपचार क्षमता, कार्यप्रणाली, इम्पैनलड हास्पिटल आदि के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया।
माननीय प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता ही सेवा‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत महाप्रबन्धक ने सफाई मित्रों को स्वच्छता किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।