
भदोही। महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मादक पदार्थो की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन में आपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना ए.एच.टी. द्वारा थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों कालीन कारखानों में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा तत्काल सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090,1930,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया गया। बाल भिक्षावृत्ति, मादक पदार्थों, मानव तस्करी की रोकथाम उन्मूलन अभियान में निरीक्षक इंद्र भूषण यादव, प्रभारी थाना-ए.एच.टी. ,उ0नि0 हरिदत्त पांडे, हे0 कां0 रामकिशोर, महिला आरक्षी उपासना सहित श्री आलोक रंजन श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही तथा इंद्रजीत तिवारी, रामविलास बिन्द, दीपक कुमार सामिल रहें।