
गाजियाबाद। कमिश्नरेट गाजियाबाद के थानों के मालखानों में काफी समय से काफी मात्रा में माल मादक पदार्थ यथा- चरस, गांजा, अफीम कोडीन युक्त कफ सीरप आदि जमा थे, जिनके निस्तारण करने के लिए दिनांक 16.09.2025 से 30.09.2025 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट गाजियाबाद द्वारा उच्च स्तर पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय (अध्यक्ष), अपर पुलिस उपायुक्त अपराध (सदस्य). व अपर पुलिस उपायुक्त यातायात (सदस्य) तथा जोन स्तर पर तीनों पुलिस उपायुक्त अध्यक्ष तथा सहायक पुलिस आयुक्त अपराध (सदस्य) व सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध (सदस्य) के नेतृत्व में ड्रग डिस्पोजल कमेटियों गठित की गई थीं। उच्च स्तरीय कमेटी व तीनों ड्रग डिस्पोजल कमेटियां तथा नारकोटिक्स सेल के अधिकारी/कर्मचारीगण के प्रयास से थानों के मालखानों में रखे मादक पदार्थों का आज दिनांक 16.09.2025 को निस्तारण/विनष्टीकरण की कार्यवाही माननीय न्यायालय की अनुमति/विभागाध्यक्ष की अनुमति तथा सरकारी अफीम एवं क्षारोद कारखाना नियन्त्रक से एन०ओ०सी० प्राप्त करने के पश्चात की गई। कमिश्नरेट गाजियाबाद की उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा थाना कौशाम्बी के मालखाने में दाखिल 1498.200 लीटर कोडीन युक्त नशीला कफ सीरप प्रतिबन्धित मात्रा होने के कारण विनष्टीकरण किया गया। नगर जोन की ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 199.640 कि0ग्रा0 गांजा, 1.250 कि0ग्रा चरस, 7.400 कि0ग्रा डोडा, 0.714 कि0ग्रा स्मैक, 0.797 कि०ग्रा० नशीला पाउडर तथा 2.186 कि०ग्रा० नशीली गोलियों का डिस्पोजल किया गया। तथा 1.460 कि०ग्रा० अफीम को सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाना गाजीपुर में जमा कराया जा रहा है। ग्रामीण जोन की ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 35.370 कि0ग्रा0 गांजा, 38.240 कि०ग्रा० डोडा, 12.600 कि०ग्रा० चरस, 3.381 कि0ग्रा0 नशीला पाउडर व 1.354 कि0ग्रा0 नशीली गोलियों, डिस्पोजल/विनष्टीकरण किया गया तथा 4.760 कि0ग्रा० अफीम को सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाना गाजीपुर में जमा कराया जा रहा है तथा ट्रांसहिंण्डन जोन की ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 74.097 कि०ग्रा० गांजा, 11.845 कि०ग्रा० डोडा, 2.000 कि०ग्रा० हैरोइन, 0.044 कि०ग्रा० स्मैक तथा 0.399 कि0ग्रा नशीला पाऊडर व 0.889 कि० ग्राम नशीली गोलियों का डिस्पोजल किया गया। तथा ट्रांस हिंण्डन जोन ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 4.800 कि०ग्रा० अफीम को सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाना नियन्त्रक गाजीपुर में जमा कराया जा रहा है, समस्त अफीम (11.020 कि0ग्रा०) का सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाना गाजीपुर में प्रयोग दवाईयां बनाने में किया जायेगा। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 16.09.2025 को उपरोक्त सम्पूर्ण माल माननीय न्यायालय की अनुमति व विभागाध्यक्ष की अनुमति से उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय व सदस्यों की मौजूदगी में तथा तीनों ड्रग डिस्पोजल कमेटियों के अध्यक्ष व सदस्यों की मौजूदगी में M/S Vijay Gupta, Environ Waste Connection LLP, Plant Address:- MG Road Industrial Area, Dhoulana, Hapur में सम्बन्धित थानों के प्रभारी अधिकारी/कर्मचारीगण (हैड मौहर्रिर) द्वारा सभी मानक पूर्ण करते हुए विनिष्टीकरण/निस्तारण किया गया। उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी तथा तीनों जोन स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटियों द्वारा नष्ट किये गये कुल माल 1891.406 कि0ग्रा0 की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 10 करोड़ 12 लाख 13 हजार 785 रुपये है। इतने अधिक मात्रा में थानों में रखे माल -मादक पदार्थों के निस्तारण से थाना परिसर एवं मालखाना के साफ-सफाई में सकारात्मक सुधार स्पष्ट रूप से परिलक्षित होगा। तथा कमिश्नरेट गाजियाबाद से सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाना गाजीपुर में जमा कराई गई अफीम -11.020 कि०ग्रा० की अनुमानित मूल्य 33 करोड़ 6 हजार रुपये है। विनष्टीकरण माल 1891.406 कि०ग्रा० तथा जमा कराया गया माल 11.020 कि०ग्रा० कुल माल 1902.426 कि० ग्रा० कमिश्नरेट गाजियाबाद का निस्तारण हुआ जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 10 करोड़ 45 लाख 19 हजार 785 रुपये मात्र है।