
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में प्रार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जन सुनवाई के दौरान नगर निगम, पुलिस विभाग, जीडीए, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित प्रार्थना/शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रार्थियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना व समझा गया। उन्होने प्रार्थियों से जाना कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस सम्बंध में कोई प्रार्थना पत्र दिया गया था अथवा नहीं। यदि दिया गया है तो उसकी डिटेल आॅनलाईन चैक कर उस पर कार्यवाही करते हैं। उन्होने सभी प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का पूर्ण गुणवत्ता के साथ समाधान कराया जायेगा।
जनसुनवाई के दौरान चिरंजीव विहार में एक मकान की छत पर टावर लगाने के विरोध में जिलाधिकारी महोदय से शिकायत की गयी, जिलाधिकारी महोदय ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि नियमानुसार यदि कार्य नहीं पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से टावर लगाने के कार्य को बंद करवाया जाये इसके साथ यदि कहीं और भी टावर लगाने का कार्य चल रहा है, वहां भी कार्यवाही की जाएं।
मोरटी निवासी एक वृद्ध द्वारा शिकायत की गयी कि डीलर द्वारा उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है वह अन्य जमीन के साथ अवैध तरीके से उसकी भूमि में भी प्लॉटिंग कर रहा है, जिलाधिकारी महोदय ने सम्बंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि टीम के साथ मौके पर मुआवना किया जाएं और आगामी कार्यदिवस में उन्हें रिर्पोट प्रेषित करें। जिलाधिकारी महोदय ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि आगामी सप्ताह में राजस्व के सभी अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, कानूनगो, पटवारियों की बैठक बुलाई जाएं, जिसमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे उनकी कार्यप्रणाली में उत्कृष्ट सुधार हो सके।
मोदीनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई कि उसका बिल बहुत ज्यादा बना दिया गया है और विद्युत विभाग के अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गयी कि उसके घर के पास जबरन ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त की रिर्पेाट आगामी कार्यदिवस में पीड़ित सहित प्रस्तुत की जाएं इसके साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकरियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली में सुधार करने हेतु निर्देशित किया जाएं।
जनसुनवाई के दौरान एक दिव्यांग द्वारा फर्श पर बैठकर आने पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट में दिव्यांगजन हेतु व्हीलचेयर की व्यवस्थता की जाएं, उनके पास जो भी दिव्यांगजन आए उसे व्हीलचेयर पर सम्मानसहित प्राथमिकता के साथ लाया जाएं।
जनसुनवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय, आईएएस श्री अयान जैन व एसीएम श्री राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।