
काईट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के एलुमनाई इंगेजमेंट सेल (पूर्व छात्र संलग्नता प्रकोष्ठ) द्वारा “एज ऑफ एजेंटिक एआई एंड जेनरेटिव एआई में प्रगति” विषय पर एक सफल पूर्व छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी में छात्रों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों और करियर संभावनाओं से अवगत कराया गया।इस अवसर पर संस्थान के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रगण वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जिनमें श्री अतुल गुप्ता (वरिष्ठ देवऑप्स अभियंता, एसएपी), श्री पुनीत घई (व्यवसाय प्रमुख, सेकंड मूवमेंट – एथोस), श्री पुनीत गर्ग (वरिष्ठ वैश्विक समाधान वास्तुकार, डेल टेक्नोलॉजीज़), श्री हेमंत तेवतिया (अभियांत्रिकी प्रबंधक, आयन) और श्री गौरव यादव (लीड, सूचना प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर अभियंता, सिएना) शामिल थे। सभी वक्ताओं ने एजेंटिक एआई और जेनरेटिव एआई के भविष्य, उद्योग की बदलती आवश्यकताओं तथा करियर के अवसरों पर अपने विचार और अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए संस्थान के कार्यकारी निदेशक – डॉ. मनोज गोयल, निदेशक अकादमिक्स – डॉ. आदेश कुमार पांडेय, निदेशक कॉर्पोरेट संबंध एवं प्रशिक्षण केन्द्र – डॉ. अभिनव जुनेजा तथा कम्प्यूटिंग शाखाओं के अधिष्ठाता उपस्थित रहे।इस संगोष्ठी का सफल समन्वयन एलुमनाई इंगेजमेंट सेल के प्रमुख डॉ. कमलकान्त शर्मा और कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की संकाय पूर्व छात्र संयोजक श्रीमति आरती शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।