देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी कालेज के छात्रों ने फिजियो मंथन-2025 में दिखाया हुनर

आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कालेज के छात्र-छात्राओं ने 13 और 14 सिंतबर, 2025 को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब आॅफ इण्डिया, नई दिल्ली में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय आई0ए0पी0 महिला सैल सम्मेलन एवं फिजियो मंथन- 2025 में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और मेहनत का परिचय दिया। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय मंच यर आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी कालेज के छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक व कौशल आधारित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित माननीय सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, डाॅ0 यगना शुक्ला, अध्यक्ष-राष्ट्रीय सहायक स्वास्थ्यकर्मी आयोग एवं डाॅ0 के0एम0 अन्नामलाई, अध्यक्ष- फिजियोथेरेपी काउंसिल ने इस भव्य समारोह का उद्घाटन किया।
इस सम्मेलन में 25 राज्यों से लगभग 50 फिजियोथेरेपी कालिजों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।  आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कालेज के सुधिन वर्गीज ने रील मेकिंग एवं रिसर्च एलिवेटर पिच में प्रथम तथा शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नेमिका त्यागी ने फिजियोफिट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं विशाल पांचाल ने पोस्टर प्रस्तुति में प्रथम स्थान एवं फिजियो प्रश्नोत्तरी में रितिक त्यागी, श्रुति कौशिक एवं साक्षी बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त तेजल त्यागी ने गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, मनस्वी, अदिति और प्राची ने रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाकर संस्थान का नाम गर्व से रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में एक विशेष उपलब्धि भी रही जब कनक चोधरी बी0पी0टी0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा को आई0ए0पी0 महिला सैल द्वारा रू0 20000/- की धनराशि छात्रा छात्रवृत्ति के रूप में सांसद बांसुरी स्वराज एवं सांसद श्री राजीव भारद्वाज की उपस्थिति में प्रदान की गयी। इस अवसर पर श्रीमती किरण बेदी, पूर्व आई0पी0एस0 एवं पूर्व गवर्नर ऑफ पुडुचेरी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
इन शानदार उपलब्धियों के पीछे आई0टी0एस0-दी एजूकेशन ग्रुप के माननीय वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी का मार्गदर्शन, प्रेरणा और सत्त समर्थन रहा है। श्री अर्पित चड्ढा जी ने हमेशा से छात्रों को बेहतर शिक्षा और अव्वल सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विविध अवसर उपलब्ध कराकर उनके व्यक्तित्व व व्यावसायिक विकास पर ध्यान दिया है। संस्थान में प्रतिस्पार्धक वातावरण निर्मित कर छात्रों को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भाग लेने के लिए प्रेरित करना श्री अर्पित चड्ढा जी की दूरदर्शिता का प्रतीक है एवं उन्होंने इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button