देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

ग्रामपंचायत क्षेत्र पंचायत में “सभी का समर्थन,किसी का विरोध नही”पर चलेंगे भाजपा कार्यकर्ता-अवधेश चन्द्र गुप्ता

प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिला की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 एवं इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव की संगठनात्मक बैठक रविवार को बृजमंगल सिंह इण्टर कॉलेज रामपुर करछना में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चन्द्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने परिश्रम और सूझबूझ से केन्द्र व प्रदेश में सरकार बनाई है। अब समय आ गया है कि अपने गांव, क्षेत्र और ज़िले में भी सरकार बनाने के लिए जुट जाएं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और कार्यों को जनता तक पहुँचाते हुए “कमल”खिलाना है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अतिउत्साह से बचते हुए सभी वर्गों और महिलाओं की 33% सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।स्वच्छ छवि मेहनती और प्रभावशाली जिताऊं कार्यकर्ताओं की पहचान कर जिला पंचायत चुनाव में उतारा जाएगा।ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता “सभी का समर्थन और किसी का विरोध नही”की नीति पर चलकर जिला पंचायत सदस्यों की जीत सुनिश्चित करेंगे।वही गुप्त ने विपक्ष और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा जिसमें ना संस्कार है,ना विचार है,ना समझ है,ना व्यवहार है जिसमें केवल दुष्प्रचार भरा हुआ है जो प्रधानमंत्री के मां को गाली देते है उसें कार्यकर्ता और जनता सबक सिखाने का कार्य करेगी।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि यमुनापार की सभी सीटों पर कार्यकर्ताओं की मेहनत से कमल खिलाकर संगठन को बड़ी सफलता दी जाएगी। बैठक में पूर्ण उपस्थिति पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी कार्यकर्ता का सम्मान झुकने नहीं दिया जाएगा।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि बैठक का संचालन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला संयोजक राजेश्वरी तिवारी ने किया। आभार ज्ञापन इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव जिला संयोजक ज्ञान सिंह पटेल एवं जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष सहित पंचायत चुनाव में लगे सभी जिला एवं मंडल संयोजक-सह संयोजक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button