
प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के मेजा कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ।उपजिलाधिकारी मेजा ने जन समस्याओं की समस्या को सुनकर एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मेजा दीन दयाल सिंह द्वारा आए हुए शिकायतो की समस्या को सुनकर पुलिस टीम को दिए आवश्यक निर्देश। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।निस्तारण करने का जो समय सीमा निर्धारित उसके अन्दर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाते हुए रिपोर्ट प्रेषित करे।वही शनिवार को थाना माण्डा में तहसीलदार मेजा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसीलदार रोशनी सोलंकी ने माण्डा थाना में बारी बारी से जन समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराये जाने को दिए निर्देश।उन्होंने कहा कि जन शिकायत की गम्भीरता पूर्वक विचार कर समय के अन्दर निस्तारण कराकर पीड़ित जन को न्याय दिलवाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कराये।अगर किसी भी जन समस्याओ पर लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।इस मौके राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल सहित पुलिस विभाग मौजूद रहे।