
आरकेजीआईटी कॉलेज में रजत जयंती वर्ष के तहत स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल व स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 20 टीमों के 240 खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना के साथ भाग लिया। पूरे दिन मैदान पर कड़ी टक्कर, सांसें थमा देने वाले पल और रोमांच से भरे मुकाबले देखने को मिले, जिनमें दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
परिणामों में बालिका वर्ग में अमिटी विजेता और एकेजीसीई उपविजेता, जबकि बालक वर्ग में आरकेजीआईटी विजेता और अमिटी उपविजेता रही।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी श्री अश्वनी रंजन एवं श्री रजत मलिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समूह सलाहकार डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ. डी.के. चौहान,निदेशक डॉ. बी.सी. शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच.जी. गर्ग, डीन अकादमिक्स डॉ. आर.के. यादव तथा ईईई विभागाध्यक्ष डॉ. एस.पी. बिहारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का सफल संचालन स्पोर्ट्स काउंसिल संयोजक श्री विकास त्यागी, सह-संयोजक श्री सौरभ सिंह तथा सदस्य श्री राहुल शर्मा, श्री उमाशंकर प्रजापति और सुश्री शालू त्यागी ने किया। पूरे आयोजन के दौरान सुश्री प्रिया शर्मा, श्री मानस त्रिपाठी और श्री वैभव शर्मा भी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट की सुचारु व्यवस्था हेतु स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री प्रशांत राठी के योगदान की विशेष सराहना की गई। कार्यक्रम की सफलता पर Vice Chairman श्री अक्षत गोयल का विशेष आभार प्रकट किया गया।