
गाजीपुर। दो दिवसीय जिला स्तरीय नवाचार महोत्सव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर में प्राचार्य श्रीप्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस नवाचार महोत्सव में जिले के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने किए गए नवाचारों को डायट सभागार में निर्णायक मंडल ,प्रवक्ता गण और सभी प्रतिभागियों के सम्मुख पीपीटी, वीडियो, मॉडल आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें जिला स्तर पर प्राथमिक विद्यालय कैटेगरी से डेजी शर्मा, प्राथमिक विद्यालय सोनवल, ब्लाक रेवतीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कैटेगरी से आर्की मिश्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय बासुपुर प्रथम और माध्यमिक विद्यालय कैटेगरी से कीर्ति सिंह राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सैदपुर चयनित हुए। निर्णायक मंडल में डॉ. मन्ज़र कमाल, शिव कुमार पाण्डेय, डॉ. अर्चना सिंह और राकेश यादव रहे। कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार, सहसंयोजक अभय चंद्रा, सह समन्वयक बृजेश कुमार, निधि सोनकर और श्रीमती अंकिता सिंह शामिल रहे। अपने सम्बोधन में डायट प्रवक्ता डॉ. सर्वेश कुमार राय ने नवाचारों के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों को नवाचार करने व इसके माध्यम से शिक्षण कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने ने नवाचार को शिक्षण का आधार करार देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार ने नवाचार प्रतियोगिता के उद्देश्य, महत्व और दिशा निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए नवाचार के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर सहसंयोजक अभय चंद्रा, डायट प्रवक्ता राजवंत सिंह,आलोक तिवारी, नवल गुप्ता और हरिओम यादव आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता बृजेश कुमार ने किया।