
गाजीपुर। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के वामा सारथी कैलेण्डर के अनुसार दिनांक 09.09.2025 को सभागार कक्ष पुलिस लाइन जनपद गाजीपुर में अध्यक्षा वामा सारथी कल्यानी वर्मा के कुशल निर्देशन व उपस्थिति में मेडिकल कैम्प का आयोजन कराया गया । जिसमें पुलिस परिवार के सदस्यों एवं वर्तमान में चल रही आर0टी0सी0 के प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व सभी को बीमारियों से बचाव हेतु जागरुक किया गया । पोषण के महत्व और जल जनित बीमारियों से बचाव के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा, अध्यक्षा वामा सारथी कल्यानी वर्मा पत्नी डा0 ईरज राजा (पुलिस अधीक्षक गाजीपुर), प्रतिभा पत्नी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद (अपर पुलिस अधीक्षक नगर) व अंकिता पत्नी शेखर सेंगर (क्षेत्राधिकारी नगर), प्रतिसार निरीक्षक उमाकान्त त्रिपाठी, वामा सारथी में कार्यरत महिला आरक्षी, पुलिस लाइन चिकित्सालय स्टा आदि मौजूद रहे ।