
गाजीपुर,।ग्राम पंचायत जलालाबाद (राजगीरपुर), ब्लॉक जखनियां की खराब सड़क व पेयजल संकट को लेकर यूनिटी फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी हिमांशु मौर्य ने खण्ड विकास अधिकारी गाजीपुर को शिकायत पत्र सौंपा। इस दौरान संस्था के सदस्य प्रदीप मद्धेशिया भी उनके साथ मौजूद रहे।
हिमांशु मौर्य ने बताया कि वर्षों से गांव की सड़कें पूरी तरह जर्जर स्थिति में हैं। गाटा संख्या 3308 (मल्लू के घर से कालिका के घर तक) और गाटा संख्या 3324 (सभूति राम के घर से नवपुरवा तक) की टूटी सड़कें ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई हैं। बच्चों के स्कूल जाने से लेकर बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुँचाने में गंभीर कठिनाइयाँ हो रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि गांव में पेयजल सुविधा बदहाल है। जल जीवन मिशन/हर घर नल योजना के अंतर्गत अधिकतर परिवारों को अब तक कनेक्शन नहीं मिला है और जो हैंडपंप लगे हैं, उनमें से ज्यादातर पानी नहीं दे रहे हैं। नतीजतन, ग्रामीण दूषित पानी का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ते जा रहे हैं।
हिमांशु मौर्य ने इसे संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन का अधिकार) और अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन करार दिया। उन्होंने मांग की कि सड़क और पेयजल योजनाओं की तत्काल जांच हो, जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए और ग्रामवासियों को शीघ्र मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
उन्होंने भरोसा जताया कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर जल्द ही ठोस कदम उठाएगा।