जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला गया जुलूस गूँजे नारे-ए-तकबीर सरकार की आमद मरहबा

प्रयागराज।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज घूरपुर की फिज़ा ईमान और मोहब्बत के रंग में रंगी नज़र आई।हज़रत मोहम्मद साहब की पैदाइश की ख़ुशी में एक भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें हजारो की तादाद में मुसलमान भाई शामिल हुए।जुलूस का आग़ाज़ घूरपुर रीवाँ रोड स्थित ईदगाह से किया गया और रीवाँ रोड हाइवे से होते हुए घूरपुर चौराहे से लौटकर घूरपुर घोसियाना की मस्जिद के पास पहुंचकर समाप्त किया गया।
जुलूस में बच्चे नौजवान और बुज़ुर्ग सभी हाथों में हरे झंडे लेकर नारे-ए-पाक नारे-ए-तकबीर नारे ए- रिसालत सरकार की आमद और नात-ए-पाक पढ़ते नज़र आए। जगह-जगह इस्तकबाल किया गया और मीठाइयां बांटी गई।मस्जिदो गलियों और चौराहों को हरी लाइटों और सजावट से जगमगाया गया।जुलूस में अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम दिया गया।प्रशासन की तरफ से भी जुलूस की सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए गए।पूरे जुलूस में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। जुलूस के दौरान पुलिस उपायुक्त करछना ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।शांतिपूर्वक ढंग से जुलूस को संपन्न कराने में तंजीम घोंसी समाज के सदस्य रफाकत अली मुजीबुर रहमान इम्तियाज अली अंसार अहमद बबलू अदनान रिजवान अहमद मो0 कमर इफ्तेखार अहमद सहित अन्य स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *