देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पालिका द्वारा नगर में साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था रहा चाक चौबंद

पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर सहित सभासदों ने ईद मिलादुन्नबी की दी मुबारकबाद

भदोही। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा ईद मिलादुन्नबी स. के अवसर पर नगर के गलियों से लेकर सड़को तक साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था चाक चौबंद करा दी गई। अल सुबह से ही पालिका के सफाई कर्मी पूरे शहर में सफाई कर चुने का छिड़काव का कार्य पूर्ण कर ली गई वहीं प्रकाश व्यवस्था के व्यवस्थापक हारून खान द्वारा पूरे शहर को सजाया गया तो पेयजल व्यवस्था लगातार जारी रहा। चेयरमैन नरगिस अतहर ने अपने सभासदों व नपा के कर्मचारियों की तरफ से शहर वासियों को  ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि नगर में पर्व के दिन शहर वासियों को साफ सफाई से लेकर सड़को पर चुने का छिड़काव तथा प्रकाश से पूरे शहर को दूधिया रौशनी युक्त कर दिया गया है ताकि शहर वासियों को कोई तकलीफ न हो सके। कहा विधुत न रहने पर नपा द्वारा जनरेटर चला कर प्रकाश व्यवस्था की गई है। वहीं पेयजल के लिए जगह-जगह टैंकर लगाए जा चुके है। पूरा शहर साफ सफाई व प्रकाश से आरास्ता कर दिया गया। उन्होंने कहा हमारे शहर की गंगा जमुनी तहजीब व भाई चारे की एकता बे मिसाल है। हर वर्ग के लोग हर पर्वो को मिल जुल कर मनाने का काम करते है यही हमारी संस्कृत व सभ्यता है। वहीं चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी ने ईद मिलादुन्नबी हर्सोल्लास वातावरण में सम्पन्न होने पर शहर के लोगो को मोबारकबाद दी। श्री अंसारी ने कहा पालिका की जो टीम है वह बहोत ही सशक्त और एक्टिव रहती है। कहा हर पर्वो को पूरी मुस्तैदी व लगन से कार्य को अंजाम दिया जाता है। वहीं सभासद हसीब खां, अशरफ अंसारी, शफ़ीक़ राईन, अनस अंसारी, अलाउद्दीन खां, सेराज अंसारी, एबरार अंसारी, इसरार अंसारी, गिरधारी जायसवाल, लोलारख सरोज, प्रदीप यादव आदि लोगो ने ईद मिलादुन्नबी स. के मौके पर शहर वासियों को मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button