देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बाल वाटिका केंद्र का हुआ भव्य शुभारंभ

पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह रहे मुख्य अतिथि

वाराणसी – पेयरिंग के कारण प्राथमिक विद्यालय देवरिया में  बाल वाटिका केंद्र का वृहद रुप मे  संचालन होने जा रहा है जिसके लिए आवंटित नवीन कक्षा कक्ष का गुरुवार को भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह रहे तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेंद्र सरोज तथा सीडीपीओ चोलापुर अंजू चौरसिया उपस्थित रही।
बाल वाटिका केन्द्र में बच्चों के प्री प्राइमरी स्तर के पठन-पाठन के लिए  सर्व संसाधन युक्त कक्षा की व्यवस्था होने जा रही है जिससे बच्चों में निर्धारित निपुण लक्ष्य को प्राप्त कराया जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ। इसके पश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए किया जा रही व्यवस्था काफी सराहनी है तथा यह आगे के कक्षाओं में बच्चों को पढ़ने के लिए एक आधार को तैयार करने का काम करेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर नागेंद्र सरोज ने बताया पेयरिंग के कारण प्राथमिक विद्यालय देवरिया में बाल वाटिका का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है बाल वाटिका में प्री प्राइमरी के समस्त कक्षाओं का पूरे प्रभावपूर्ण ढंग से शिक्षण होगा जिसमें अधिक से अधिक बच्चों को भेजने हेतु अभिभावको से उन्होंने आह्वान किया तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री से भी बाल वाटिका को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अनुरोध किया।
 इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, एआरपी अरुण पांडे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश जायसवाल, सुपरवाइजर रानीको तथा प्राथमिक विद्यालय देवरिया के समस्त शिक्षक शिक्षिका तथा बच्चे वह बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button