
भदोही। जिला सैनिक बंधु भदोही की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला अधिकारी न्यायिक विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सैनिकों व उनके परिवारजनों वीर नारियों तथा पूर्व सैनिकों से आठ आवेदन पत्र मिले। कुल प्राप्त आवेदन पत्र को गौर से सुना गया और उनका निस्तारण हुआ। बैठक का संचालन ग्रुप कैप्टन अशोक पांडे अवकाश प्राप्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने किया बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं पूर्व सैनिक वीर नारियों की उपस्थिति रही। अपर जिला अधिकारी न्यायिक द्वारा बैठक में आए सभी पूर्व सैनिकों वीर नारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कहा कि आप बैठक का इंतजार ना करते हुए किसी भी समय आप लोग हमसे आकर अपनी समस्या का निस्तारण कर सकते हैं अंत में सभी का धन्यवाद किया और बैठक संपन्न हुई।