नार्कोटिक दवाओं, नकली अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री व भण्डारण की रोकथाम हेतु की गई छापेमारी

भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश एवं प्राप्त आई०जी०आर०एस० शिकायत के क्रम में नार्कोटिक दवाओं, नकली, अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री व भण्डारण की रोकथाम हेतु जिला औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र द्वारा कल्याण हास्पिटल मोढ में स्थित औषधि प्रतिष्ठान सरस्वती मेडिकल स्टोर का सघन निरीक्षण किया गया। साथ ही संदिग्ध प्रतीत हो रही 4 औषधियों के नमूने जॉच वास्ते संग्रहित किये गये। साथ ही मौके पर औषधियों का क्रय-विक्रय न उपलब्ध कराने पर उन औषधियों का विक्रय अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई। लैब रिपोर्ट प्राप्त होने एवं विवेचना के उपरान्त औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 के तहत नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। छापे से हडकम्प मचने के कारण मोढ़ बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा तथा कुछ औषधि प्रतिष्ठानों के मालिको द्वारा दुकाने बन्द कर दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *