
प्रयागराज।यमुनापार अन्तर्गत के नारीबारी बाजार के चारो मार्गों पर दुकानदारों द्वारा ठेले सड़क पर लगाने और वाहन सड़कों पर खड़े करने से आम नागरिकों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर चौकी प्रभारी नारीबारी रमेश कुमार सिंह ने सिपाहियों संग कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्गों पर खड़े 15 वाहनों का चालान किया।साथ ही फुटपाथ पर ठेले लगाने वाले दुकानदारो ई-रिक्शा चालकों और बाइक-कार खड़ी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई।चौकी प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि आगे से किसी ने भी सड़क पर वाहन खड़ा किया या ठेला मुख्य मार्ग पर लगाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।दुकानदारों को हिदायत दी गई कि ठेले व दुकानें पटरियों के पीछे लगाई जाएं ताकि आवागमन सुचारु रहे।साथ में एसआई आदित्य कुमार सिपाही इन्द्रजीत सिंह राम विनय यादव सुरेन्द्र पाल आदि रहे।