
बुलंदशहर जिले के शिकारपुर तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीएम वित्त/राजस्व अभिषेक कुमार ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की जन समस्याएं सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 58 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिसमें से मौके पर 15 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष बची शिकायतों का संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एडीएम ने कहा है कि जो शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई है उनका समय रहते हुए जल्द निस्तारण किया जाए अन्यथा किसी अधिकारी कर्मचारी की लापरवाई पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने कहा है कि शेष बची शिकायतों का जल्द निस्तारण कराया जाएगा। फरियादियों के लिए हमेशा मेरे ऑफिस के दरवाज़े खुले हैं।
तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने कहा है कि जिन लोगों ने ग्राम समाज मरघट की भूमि तथा जोभी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं उनको अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखे हैं वह अपना कब्जा हटा लें अन्यथा उन पर होगी सख्त कार्रवाई।इस मौके पर एसडीएम अरुण कुमार वर्मा तहसीलदार गौरव बिश्नोई नायब तहसीलदार मरियम खातून कानूनगो रूप सिंह पन्नालाल नरेंद्र कुमार विक्रम सिंह मुकेश कुमार शिकारपुर खंड शिक्षा अधिकारी अमन कुमार गुप्ता, बीडीओ पहासू नरेंद्र शर्मा ,एडीओ पंचायत शिकारपुर
शेरपाल सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग राम आशीष यादव, सहित अन्य विभागों से अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
शेरपाल सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग राम आशीष यादव, सहित अन्य विभागों से अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।