देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मनरेगा मजदूर संघ के तत्वाधान में मनरेगा श्रमिकों को किया गया जागरूक

गाजीपुर। मनिहारी गाजीपुर क्षेत्र के विकास खण्ड मनिहारी परिसर मे मनरेगा मजदूर संघ के तत्वाधान में मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत मनरेगा श्रमिकों को जागरूक तथा संगठन सदस्यता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से चलकर सैकडो की संख्या में श्रमिकों की उपस्थिति रही
श्रमिकों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी हरेंद्र यदुवंशी ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण श्रमिकों के लिए वरदान है दबे कुचले बेरोजगार श्रमिकों के जिविकोपार्जन का प्रमुख संसाधन है जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने कहा की जांव कार्ड धारक श्रमिकों को मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत एक वर्ष में 100 दिन का कार्य गारंटी के रूप मे मिलना चाहिए अथवा ग्राम सभा मे कार्य योजना न होने के उपरांत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने का अधिकार है
जिला महासचिव मनभाऊ राजभर ने अपने सम्बोधन मे कहा की जब  मनरेगा श्रमिक कार्य का मांग लिखित रूप से करता है तो ठीक पंद्रह दिन के अंदर कार्य मिल जाना चाहिए काम न मिलने के एवज में बेरोजगारी भत्ते का प्राविधान है
परंतु वर्तमान समय मे ना तो काम ही मिल रहा है और नाही बेरोजगारी भत्ता ही मिल रहा है
जिला कोषाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि मनरेगा मजदूर संघ मनरेगा श्रमिकों के हक अधिकार दिलाने की लडाई लड रहा है और अंतिम पायदान तक लडता रहेगा इस मौके पर मोनू सिंह राम ध्यान यादव मीना देवी राजेश चौहान राकेश कुमार रविन्द्र राम अजित यादव विनय कुमार नागर  लछिमन राम मंन्नू राम इंद्रजीत पांण्डेय नीलम देवी आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button