देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रेम बहादुर सिंह भदोही पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस 

प्रबंध निदेशक डॉ एसपी गुप्ता ने79वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर भारतीय होने पर जताया गर्व

भदोही। प्रेम बहादुर सिंह भदोही पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एसपी गुप्ता, प्रबंधक दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई तो वहीं विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एसपी गुप्ता ने कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। आदर्श छात्र, आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन उन्हें करना चाहिए। 2025 का स्वतंत्रता दिवस देश की आत्मा से रूबरू होने के लिए तथा विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए। कहा शिक्षा ही सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने का माध्यम है। कहा स्वतंत्रता दिवस के महत्व के प्रति जन जागृति लाने की जरूरत है। लघु नाटिका द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर भारतीय संविधान के मूल्यों-धर्मनिरपेक्षता, प्रजातंत्र, गणतंत्र, समाज, समानता, भाईचारा, अभिव्यक्ति की आजादी आदि को दर्शाया गया। वहीं विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश यादव ने सभी को कर्तव्य निर्वहन करते हुए राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए योगदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 79वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर स्वंतत्र भारतीय होने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीयों को विश्व में अपनी पहचान कायम करने के लिए गर्व होना चाहिए। सभी मेहमानों ने देश की आज़ादी में शहीद हुए भारत माता के सपूतों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने संदेश दिया कि सभी को अपने परिवार और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ आलोक श्रीवास्तव, अनुज बरनवाल, अमन मौर्य, श्रीमती सदफ खां, रुचि श्रीवास्तव, रेखा मौर्य, कुलदीप यादव, एकता गुप्ता, कुसिद्दिका शिक्षक तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button