
जमानियां। माध्यमिक शिक्षा वाराणसी द्वारा मंडल स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप बनारस मंडल शहीद गांव चंदौली में 12अगस्त को हुआ। जिसमें गाज़ीपुर जनपद के स्कूली छात्रों द्वारा उम्दा प्रदर्शन किया गया। सभी खिलाड़ी जमानिया तहसील के द्रोणा तीरंदाजी अकादमी के प्रशिक्षु हैं। परिणाम इस प्रकार, सीनियर इंडियन राउंड, प्रथम स्थान रोहित कुमार, द्वितीय स्थान कुणाल सिंह, तृतीय स्थान कॉनिस यादव, सीनियर रिकॉर्व राउंड में प्रथम स्थान शैलेंद्र कुमार, सीनियर कंपाउंड राउंड में प्रथम स्थान विकास कुशवाहा, द्वितीय स्थान विशाल यादव, तृतीय स्थान सत्यम, जूनियर इंडियन राउंड में प्रथम स्थान सुशील यादव, जूनियर रिकवर राउंड में प्रथम स्थान आदित्य कुमार, सब जूनियर इंडियन राउंड में प्रथम स्थान अंश सिंह, तृतीय स्थान आरुष वर्मा, सब जूनियर रिकर्ब राउंड में द्वितीय स्थान विराट मौर्य, तृतीय स्थान युवराज सिंह
चौथा स्थान अनुज गुप्ता इस प्रकार प्रथम स्थान गाजीपुर जनपद,द्वितीय स्थान चंदौली जनपद, तृतीय स्थान बनारस जनपद रहा। प्रशिक्षक संदीप सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए। अकादमी के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए, और कड़ी मेहनत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने को प्रेरित किया। संघ सचिन नंदू दुबे ने बताया कि खेलो का विकास स्कूल स्तर पर ही होता है। अतः अपने आस पास के स्कूल के छात्रों को प्रेरित करें। इसके साथ ही प्रमोद सिंह, मोहम्मद इमरान इत्यादि वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।