
भदोही। विकास खण्ड भदोही परिषर में मंगलवार को तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम व तिरंगा मेले का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का आरम्भ किया। इस अवसर पर नगर के अभयनपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के छात्रों द्वारा लहरा दो तिरंगा पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं पीएस फत्तूपुर के छात्रों द्वारा भी मनोहारी सांस्कृतिक, नृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगो का मनमोह लिया। अतिथियों ने छात्रों का जबरजस्त उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार ने प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर व भिखारी पुर के छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उत्साहवर्धन किया। बीडीओ विनोद कुमार ने कहा देश की आज़ादी में हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब कहीं जाकर हम लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कहा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई वह बहोत ही अच्छा रहा। कहा बच्चों में प्रतिभा बहोत ही अच्छी है इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। परिषर में तिरंगा मेला लगाया गया जहां लगभग 17 हजार झंडा वितरित कर घर-घर झंडा उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा सीएस के प्रधानाध्यापिका शाहीन बानो व पीएस के सहायक अध्यापक सलमा शाह के नेतृत्व में बच्चों के अंदर जो प्रतिभा को उकेरा गया है वह सराहनीय है। उन्होंने प्रधानाध्यापिका शाहीन बानो व सलमा शाह को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से नवाजा। आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक बीडीओ विनोद कुमार ने आभार जताया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद सहित स्वयं सहायता समूह आदि रहे।