
गाजीपुर। शहर के मध्य सिंचाई विभाग चौराहे पर वी-मार्ट के सामने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत डाली गई मेन सीवर पाइप अभी हैंडओवर भी नहीं हुई थी और पहले ही फट गई। आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने किया। रात्रि करीब 9:00 बजे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी-अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। कांग्रेस ने उन्हें ज्ञापन दिया। जिस पर अधिकारी गण ने दो दिन में मरम्मत का काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात धरना समाप्त हुआ। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर मरम्मत कार्य शुरू न हुआ तो कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “नमामि गंगे जैसी ऐतिहासिक योजना में इस तरह की निकृष्ट गुणवत्ता का काम बीजेपी की विकास विरोधी सोच और भ्रष्टाचार का प्रमाण है। जनता के पैसे की खुली लूट हो रही है और जिम्मेदार लोग मौज कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा “अगर दो दिन में मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से सदन तक बीजेपी सरकार का घेराव करेंगे। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा, “बीजेपी ने गंगा को साफ करने का सपना दिखाकर जनता को धोखा दिया। गंगा मां का अपमान और जनता के धन की बर्बादी कांग्रेस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।” कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी कि समय सीमा में कार्य न होने पर अगला आंदोलन पहले से भी ज्यादा व्यापक और उग्र होगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव सिंह, रईस अहमद सुधांशु त्रिवेदी, दिव्यांशु पांडे, सतीश उपाध्याय, आशुतोष गुप्ता आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।