देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

प्रयागराज में भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान ने दिया प्रकृति संरक्षण का जनसन्देश

प्रयागराज।भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान द्वारा माधव ज्ञान केंद्र नैनी प्रयागराज में पर्यावरण संगोष्ठी, वृक्षारोपण और वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट महानुभावों का आगमन हुआ जिनमे यमुना पुरी महाराज ने संस्थान के द्वारा किया जा रहा पर्यावरण और मानवता के प्रति कार्यों की सराहना की और उपस्थित बच्चों को पर्यावरण और संस्कारों के बारे में अवगत करायें।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.गिरीश चंद्र त्रिपाठी जी ने क्षिति जल पावक गगन समीरा पंच रचित अति अधम शरीरा। हमारा शरीर इन्हीं से मिलकर बना है अगर यही नष्ट हो जाएंगे तो हम जीवित नहीं रह पाएंगे ऐसा उन्होंने कहा।अनूप शुक्ला डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ ने कहा जैसे हम लोग सीमाओं पर रक्षा करते हैं वैसे ही आप सब यहां पर पर्यावरण और मानवता की रक्षा करें उन्होंने संस्थान के संस्थापक राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चन्देल के कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को भी उनके कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।राजेन्द्र मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रयागराज महानगर ने संस्थान के प्रति संगम पर साफ सफाई और महाकुंभ में किए गए कार्यों के प्रति सराहना की।मेजर कलसी के डायरेक्टर सौरभ सिंह ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि पर्यावरण ही हमारा जीवन है।कार्यक्रम में मेधावियो पुलिस विभाग यातायात विभाग पत्रकार बंधुओ एवं समाजसेवियों और शिक्षकों का सम्मान हुआ।और पर्यावरण संरक्षण एवं मानवता के प्रति समर्पण आदि विषयों पर गंभीर चर्चा हुई।कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य अजय मिश्रा संस्थान के संस्थापक राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल अधिवक्ता हाई कोर्ट हरदेव सिंह, प्रदेश संयोजक राजन महुआ मृदुल बाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मौर्य प्रदेश प्रवक्ता अवनीश पांडे शिवराज सिंह अंकित सिंह आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button