
जरवा(बलरामपुर)तुलसीपुर से जरवा मार्ग स्थित जीवडीह चौराहे पर वन विभाग द्वारा गिराए गए पहाड़ी नाले के कंकड़ और बालू में फिसल कर क्षेत्रीय लोग और राहगीर चोटिल हो रहे हैं।
बृहस्पतिवार दोपहर 2:00 बजे ग्राम सिसई के किसान तिलकराम खाद लेने गए थे वापस आते समय बालू और कंकड़ पर मोटरसाइकिल चढ़ने से अनियंत्रित हो गई और वह गंभीर चोटिल हो गए। उनके सिर और पैर में अधिक चोट आई है। घायल होने की सूचना परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर इलाज हेतु ले गए जहां स्थिति गंभीर होने पर परिजनों द्वारा किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार शाम ग्राम चैनपुर के प्रधान अरशद खान खाद लेने के लिए तुलसीपुर समिति पर गए थे सायं 7:00 बजे वापस आते समय जनकपुर वन विभाग के कार्यालय के सामने पड़े कंकड़ और बालू पर मोटरसाइकिल चढ़ गई जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े और पैर में गंभीर चोट आई है। परिजनों ने उन्हें तुलसीपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया।
हर्रैया बाजार से कोइलाबास जरवा घूमने आए दिनेश और सुनील की मोटरसाइकिल मदरहवा के पास कंकड़ और बालू पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी जिन्हें सिर में काफी चोट लग गई।
क्षेत्रीय ग्रामीण व राहगीर हरिराम, गौरी शंकर, सलमान खान, हरीश आदि ने वन विभाग द्वारा तुलसीपुर से बालापुर मुख्य मार्ग पर लगभग 10 किमी तक जगह जगह कंकड़ और बालू रखने से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के कारण विरोध जताते हुए रास्ते से तुरंत हटवाने की मांग उच्च अधिकारियों से की है।
तुलसीपुर रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि कंकड़ और बालू सड़क के किनारे पिलर लगाकर तार फेंसिंग के लिए रखा गया है। जिसकी खपत शीघ्र कराई जा रही है।