देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने  के आरोपी सास एवं ससुर गिरफ्तार

भदोही। लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम गडौली थाना कछवां जनपद मिर्जापुर द्वारा थाना भदोही पर सूचना दिया की उनकी बहन दीपिका यादव द्वारा अपने ससुरालीजनों के दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना से तंग आकर अपने ससुराल ग्राम धसकरी को बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है। आरोपी ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट एवं गाली गलौज तथा विवाहिता को प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर 4 आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध थाना भदोही पर मु0अ0सं0-253/2025 धारा-80,85,115(2),352 बी0एन0एस0 व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही एवं पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु रविवार को भदोही पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित मृतका के ससुर मोहन यादव पुत्र स्वर्गीय भुवनेश्वर निवासी धसकरी उम्र करीब 52 वर्ष एवं मृतका के सास कलावती देवी पत्नी मोहन यादव उम्र करीब 50 वर्ष को नेशनल तिराहा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान सम्बंधित न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button