
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्रकृति संरक्षण यात्रा का शुभारम्भ मेजा विकास खण्ड के लक्षणपुर ग्राम पंचायत के हनुमान मंदिर में दर्शन करने के पश्चात यात्रा का शुभारंभ करते हुए दरी ग्राम पंचायत में स्थित जंगल एवं बछरा बंधा हुए भटौती स्थित गौशाला में समापन हुआ।यात्रा के प्रस्थान और समापन पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा जन के सुरक्षित जीवन के लिए जल जंगल जमीन और जानवर जैसे प्राकृतिक संसाधन अनिवार्य तत्व है। इस लिए इनका संरक्षण एवं संवर्धन प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।जनसंख्याव के दबाव में शहरों को खेती की जमीन चाहिए कृषि भूमि का दायरा, चारा गाहों की तरफ बढ़ रहा है। और चारे की जरूरत जंगलों से पूरी हो रही है ऐसे में भूमि का उचित प्रबंधन रखना होगा।हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि अत्यधिक उत्पादन की कोशिश में हमारी भूमि अब थक रही है।योगेश शुक्ल ने कहा कि वन केवल पेड़ो के समूह नहीं होते बल्कि वो हजारों जीवों और औषधीय पौधों की जननी होते है। वन नष्ट होते हैं तो लाखों सालों में पनपी और विकसित हुई प्रजातियां विलुप्त हो जाती है।बछरा बांध पर पहुंचकर योगेश शुक्ल ने समाज से जल के संयमित उपयोग की अपील किया है।यात्रा का समापन भटौती के गौशाला में पहुंचकर गायों के बीच में किया।योगेश शुक्ल ने कहा कि संपूर्ण गौ वंश हमारे लिए पूज्य है। साथ ही साथ सभी प्रकार के पशुधन हमारे जीवन के लिए उपयोगी हैं।सभी पशु हमारी संवेदना के अधिकारी है।योगेश शुक्ल जनपद के सभी शिक्षकों से आग्रह किया है।कि अपने व्यवहारिक शिक्षा में छात्रों को प्राकृतिक संसाधनों के प्रति सम्यक जानकारी देने के लिए ऐसे प्राकृतिक संसाधनों के केंद्रों पर ले जाने का प्रयास करे।यात्रा में ,जय शंकर पाण्डेय,राम प्रताप पाण्डेय,विपिन शुक्ला सूर्य मणि यादव , नंदन सोनकर कुलदीप तिवारी, मोनू त्रिपाठी, सेठ लाल गुप्ता , हृदेश मिश्र, आशीष मिश्र, राकेश शुक्ल, सत्यम तिवारी, सर्वेश पाल, संजय गौतम, हरि कांत पाण्डेय ,राकेश यादव, कुलदीप कुमार , सुभाष द्विवेदी, शिव कैलाश निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे।