देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के आर्थिक सहयोगी की 60 लाख की सम्पत्ति कुर्क, 2.5 करोड़ की मनी ट्रेल भी उजागर 

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई के तहत गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफ्सा अंसारी, जो कि ₹50,000 की इनामी अपराधी घोषित है, के आर्थिक सहयोगी और गैंग के प्रमुख सदस्य रवीन्द्र नारायण सिंह की 60 लाख रूपए मूल्य की अवैध अचल संपत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क कर जब्त किया गया। यह कार्यवाही एक जुलाई को कोतवाली द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक की संस्तुति और जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश के अंतर्गत धारा 14(1), उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत की गई। कुर्की की कार्रवाई 23 जुलाई 2025 को पूरी की गई। जांच में खुलासा हुआ कि रवीन्द्र नारायण सिंह, आफ्सा अंसारी के साथ बहुचर्चित फर्म M/S VIKASH CONSTRUCTION का साझेदार है, और इस फर्म के माध्यम से संगठित अपराध से अर्जित धनराशि का लेन-देन किया जा रहा था। उक्त फर्म से जुड़े लेन-देन में यह भी सामने आया कि AAGHAZ ENGINEERING PROJECT LIMITED जिसकी मुख्य डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन आफ्सा अंसारी स्वयं हैं में करीब ₹2.50 करोड़ की अवैध राशि को स्थानांतरित किया गया था। कुर्क की गई भूमि का विवरण: अभियुक्त रवीन्द्र नारायण सिंह ने ग्राम डोमनपुरा, तहसील मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर में गाटा संख्या 194, रकबा 0.142 हेक्टेयर में से आधा (0.071 हेक्टेयर) भूमि को अपने नाम पर विक्रेता मिथिलेश प्रसाद एवं ऋतुराज से खरीदा था। इस संपत्ति की अनुमानित बाजारू कीमत ₹60 लाख आँकी गई है। यह सम्पत्ति संगठित अपराध, जालसाजी और अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन से क्रय की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button