देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधिगण ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में गलत तरीके से हो रहे व्यापारियों के उत्पीड़न पर तत्काल लगाई जाए रोक: राधेश्याम गुप्ता 

भदोही। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ में हुई कोर कमेटी की बैठक में निर्णय के अनुसार संपूर्ण उत्तर प्रदेश में व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सरपतहां स्थित जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी शैलेश कुमार को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित यह मांग की गई की संपूर्ण प्रदेश में गलत तरीके से हो रहे व्यापारियों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाए। व्यापारी के टैक्स के पैसे से सरकार की व्यवस्था का संचालन होता है ऐसे में व्यापार को सरल किया जाए तथा अनावश्यक उत्पीड़न को रोका जाए। वहीं जीएसटी अधिकारियों द्वारा कारपेट व्यवसाययों के उत्पादन उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया गया तथा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा कारपेट व्यवसायियों का उत्पीड़न अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है इस पर रोक लगाना आवश्यक है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री तरुण कुमार शुक्ला, संदेश योगी, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत नई बाजार दिलीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, विनय कुमार उमर वैश्य, चंद्रमणि तिवारी, सौरभ चौरसिया, कमलेश जायसवाल, संजय चौरसिया, कैलाशी सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button