
ललितपुर- अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में अन्ना जानवारों को पकड़े जाने हेतु अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान चार बछिया एवं एक बछड़े को पकड़कर दैलवारा स्थित कान्हा गौवंश आश्रय स्थल में छोड़ा गया, एवं पशु पालकों से जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गयी।
सोशल मडिया व समाचार पत्रो के माध्यम से जानकारी मिल रही थी कि नगर में अन्ना जानवर भी सड़क पर खड़े हो जाते है जिससे कि राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं अन्ना जानवर दुर्घटनाओं को कारण भी बनते है। जिसके चलते नगर पालिका परिषद, ललितपुर द्वारा अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में अन्ना जानवारों को संरक्षित किये जाने हेतु अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान एक बैल को एस0पी0 ओफिस के अन्दर से चार बछिया, एक गाय, एक बछड़ा को तुवन मन्दिर मैदान से व एक बैल को जैल चैराहे से एवं एक्सीडेन्ट में एक गाय को उठाकर पशु चिकित्यालय में भर्ती कराया गया। एवं सभी गौवंशों को दैलवारा स्थित कान्हा गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित कराया गया। नगर पालिका परिषद, ललितपुर द्वारा 10000 रूपया का पशु पालकों पर जुर्माना लगाया गया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि यदि सड़कों पर अन्ना जानवर विचरण करते हुये पाये जाते है तो प्रत्येक पशु पालक के विरूद्ध 3000 रूपया प्रति पशु के तहत जुर्माना वसूलते हुये कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर में जो भी पालतू जानवर जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि का पालन कर रहे है। वह उन्हें अपने घर पर ही संरक्षित करें, यदि पालतू जानवर सड़क पर घूमता हुआ पाया गया तो सम्बन्धित पशु पालकों के खिलाफ वैघानिक कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार जैन, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, सानू करौसिया, नवनीत, नीलेश, प्रिंस आदि मौजूद रहे।