
भदोही। एक तरफ जहां शिक्षा की अलख जगाने के लिए सरकार द्वारा सब पढ़े, सब बढ़े को चरितार्थ करने के लिए रैलियां निकाल कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं औराई क्षेत्र के महराजगंज ग्रामसभा भावापुर व ज्ञानपुर के कंसापुर में अधिवक्ता वकील मोहम्मद के प्रयास से हेल्प एण्ड हेल्थ फाउंडेशन के द्वारा पाठशाला खोल कर बच्चों की जिंदगी में शिक्षा की रौशनी से जगमगाने का कार्य आरम्भ किया गया। ग्रामसभा के बच्चों की जिंदगी शिक्षा से रौशन करने का स्वप्न लिए अधिवक्ता वकील मोहम्मद के प्रयास को लोगो ने सराहा। हेल्प
एंड हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष वली मोहम्मद ने बच्चों के शिक्षा पर जोर देते हुए कहा जो बच्चें शिक्षा से वंचित है उन्हें शिक्षित करना हमारा लक्ष्य है। कहा ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए हर तरह से प्रोत्साहित कर उनकी जिंदगी को कामयाब करना लक्ष्य है। कहा पढ़ेगा इंडिया तभी तो बड़े गा इंडिया। दोनों पाठशाला का उद्घाटन सुरेंद्र जुमार धनुष्कार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जफर मंसूरी, मुश्ताक अहमद, पप्पू नेता, इजहार, सोना, उषा देवी, रंजना सिंह सहित काफी संख्या में ल9ग उपस्थित रहे।