देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

उपमुख्यमंत्री ने‘‘शहीद वॉल’’स्थल पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित.शहीदो को नमन किया

केशव प्रसाद मौर्य ने शहीदों के सम्मान में पौधारोपण किया

प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य  रविवार को सिविल लाइनमें स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सौंदर्यीकृत”शहीद वाॅल”पर पहुंचकर शहीदो के सम्मान में दीप प्रज्जवलन किया एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदो को नमन किया।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम अंग्रेजो की पराधीनता से मुक्त है एवं आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर चुके है, जिन्होंने हमारे देश में शासन किया था,वे आज आर्थिक मोर्चे पर हमारे भारत देश से पीछे है।उन्होंने कहा कि इन्हीं शहीदों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजो की यातनाएं सहते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था।देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों ने जो सपने संजोये थे उनको पूरा करना हम सबका दायित्व है।जो देश के लिए शहीद हुए,वे हमारे पूर्वज भी हैं और शहीद वॉल पर दीपक जलाना अपने पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।उपमुख्यमंत्री ने लोगो से आह्वाहन किया कि शहीद वॉल पर हम दीप प्रज्जवलित कर अपने पूर्वजो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो बलिदानियों को याद करें, जो देश को पराधीनता से मुक्त कराने के लिए शहीद हुए।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता के क्रांतिकारी बलिदानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ाई लड़ी और यह पवित्र तिरंगा जो हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है उसे फहराने का हमें अवसर दिया ऐसे सभी क्रांतिकारियो बलिदानियो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हम सभी नमन करते है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई यात्री प्रयागराज आकर शहीद वॉल का दर्शन नहीं करता उसकी प्रयागराज तीर्थयात्रा अधूरी मानी जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि यह शहीद वॉल पूरे प्रयागराज के लिए गर्व का विषय है,अभी इसका और विकास हो रहा है।डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केवल संगम नगरी नही बल्कि देशभक्ति और बलिदान की तीर्थभूमि है।प्रयागराज की महिमा का जितना वर्णन किया जाये वह कम है और यह एक अलग प्रकार का तीर्थ स्थल है यह क्रांतिकारियों का तीर्थ स्थल साहित्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का तीर्थ स्थल है, महर्षि भारद्वाज जैसे महर्षियों का तीर्थ स्थल है, श्रृंगवेरपुरधाम जो निषादराज की राजधानी थी,वह भी एक हमारा एक तीर्थ स्थल है,यहां द्वादश माधव है शक्तिपीठ हैं,सिद्धपीठ है यहां बड़े-बड़े आचार्य एवं महामण्डलेश्वरों के प्रमुख स्थान है।उन्होंने कहा कि प्रयागराज में विकास के बहुत से कार्य हुए है और आगे भी विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नही आने दी जायेगी।पूरे विश्व का ऐसा शहर एवं जनपद बने जिसकी चर्चा देश के हर राज्य के अन्दर हो और राज्य के हर जनपद के अंदर हो।उन्होंने कहा कि मैं शहीदों के चरणों में नमन करते हुए उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हम सब यह संकल्प दोहरायेंगे कि जो स्वप्न क्रांतिकारियो बलिदानियो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देखा था,उसे साकार करने के लिए हम अपना पूरा योगदान देने का काम करेंगे और इस कार्य में कोई कमी नहीं रहने देगे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष भाजपा संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला के वी पाण्डेय-पूर्व उपमहापौर अनामिका चौधरी भारत भाग्य विधाता संस्था के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button