
भदोही। श्रावण मास के पहले सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर राष्ट्र को समर्पित किया। वहीं उन्होंने जनपद को हरा भरा एवं शुद्ध वातावरण तथा ऑक्सीजन पैदा करने के लिए लोगो को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। ज़िलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने ग्राम सभा नगूवा स्थित श्री तिलेश्वर नाथ महादेव सेवा न्याय नगूवा के प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में पेड़ लगाकर मंदिर में शुद्ध वातावरण के लिए एक कदम आगे बढ़कर प्रयास किया है। ज़िलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा मानव जीवन के लिए आक्सीजन बहोत जरूरी है। यह आक्सीजन हमें पेड़ पौधों से ही प्राप्त होते है। इस लिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वे कम से कम एक पौधरोपण जरूर करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकार वन विभाग आलोक रंजन, समाजसेवी बंशीधर उपाध्याय, गोवर्धन राय, मनीष पांडेय, ग्राम प्रधान राजित राम यादव, शिवम तिवारी आदि उपस्थित रहे।