
जमानियां। सावन महीने का पहला सोमवार नजदीक आते ही रविवार की शाम कस्बा बाजार स्थित पक्का बलुआ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। कांवड़िए गंगाजल भरने के लिए पक्का घाट गंगा नदी पहुंच रहे हैं। सावन माह का पहला सोमवार को कांवड़ भरने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं। पक्का बलुआ घाट गंगा नदी से कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गृह क्षेत्रों में जाने की तैयारी में जुट गए हैं। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पक्का बलुआ गंगा नदी घाट पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था परखी है। इसके साथ ही सड़क मार्ग पर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कावड़ यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, गंगा नदी में बैरिकेडिंग व्यवस्था तथा गंगा में जलस्तर के अनुसार की जा रही बैरीकेडिंग भी को देखा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने निरीक्षण के दौरान चेजिंग रूप व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जाए। कांवड़ियों की बम-बम भोले की गूंज से कस्बा बाजार खुशबू की तरह महकने लगा। सावन माह का पहला सोमवार नजदीक आते ही कावड़ियों आने वालों की संख्या में वृद्धि होना शुरू हो गई है। कांवड़िए गंगा नदी घाट से गंगाजल भरकर अपने गृह क्षेत्रों में ले जा रहे हैं। सोमवार के दिन अपने गृह क्षेत्र में स्थित मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।