
जमानियां। विकास खंड अंतर्गत ग्राम करमहरी गांव में रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह शिविर ग्राम प्रधान श्रीमती कलावती देवी (पुत्र अभिषेक कुशवाहा) के सौजन्य से तथा यदुपति हॉस्पिटल, देवैथा के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें वाराणसी से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। इस दौरान आयोजित शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर निम्न सेवाओं का निःशुल्क लाभ प्राप्त किया। चिकित्सकों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जाँच किया गया। इसके साथ ही नेत्र परीक्षण भी किया गया। तथा महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा परामर्श कर आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। इस दौरान आयोजित शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे। महामंगल तिवारी निदेशक, यदुपति हॉस्पिटल, डॉ. विजय कुमार मौर्य वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ, वाराणसी, संजीव पाल, सिवेन्द्र पाल, सुश्री मोबेसरा खातून, सुश्री सोनम कुशवाहा आदि रहे।
इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम के सम्मानित नागरिक सुनील राय, अशगर मियाँ, राजगीर चौधरी, एवं गंगा सिंह का भी विशेष योगदान रहा। इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती कलावती देवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जन सेवा ही हमारा कर्तव्य है। हम हर घर तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भविष्य में भी ऐसे शिविर निरंतर लगाए जाते रहेंगे।