देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

चेयरमैन नरगिस अतहर ने मोहर्रम पर्व सकुशल सम्पन्न होने पर अखाड़ेदार, ताजियादार, दुलदुल, मेहंदी जुलूस व भदोही की अवाम को दी बधाई

हर पर्वो को हम एक साथ मिलकर ही मनाते है यही है हमारे भदोही की खूबसूरती और गंगा जमुनी तहजीब व संस्कृति: नरगिस अतहर

भदोही। मोहर्रम पर्व सौहार्द वातावरण व सकुशल  सम्पन्न होने पर चेयरमैन नरगिस अतहर ने दुलदुल कमेटी के अध्यक्ष व ताजिया व्यवस्थापक अख्तर खां तथा उनकी पूरी टीम, इंडियन इस्लामी कमेटी के अध्यक्ष शम्सुद्दीन वारसी मुन्ना व उनकी पूरी टीम, अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष जमील अंसारी नेता व उनकी पूरी टीम, मेहंदी जुलूस के व्यवस्थापक सभासद हसीब खान व उनकी पूरी टीम, अखाड़ा दरोपुर खलीफा बेचन उस्ताद, अखाड़ा मोहम्मदिया जमुंद के खलीफा हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी व पूरी टीम, अखाड़ा काजीपुर खलीफा जावेद अंसारी व पूर्व सभासद इरशाद बब्लू अंसारी पूरी टीम, अखाड़ा बाज़ार सलाबत खान सुफियान अंसारी व पूरी टीम, अखाड़ा नुरखांपुर एबरार अहमद व पूरी टीम, अखाड़ा आलमपुर इश्तियाक गुड्डू अंसारी व पूरी टीम, अखाड़ा इस्लामपुर सभासद पति सेराज अंसारी व पूरी टीम ने तथा भदोही की अच्छी सोच रखने वाली प्यारी-प्यारी जनता ने जिस तरह से मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई है उसके लिए मैं चेयरमैन नरगिस अतहर दिल की गहराइयों से सभी को मोबारकबाद देती हूं। कहा पर्व को सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने में सबसे बड़ी भूमिका हमारे भदोही के आवाम की रही जिन्होंने हर तरीके से मिलजुल कर भाईचारे के साथ पर्व को मना कर एक मिसाल पेश की है। कहा यही है हमारेके भदोही की खूबसूरती और गंगा जमुनी तहजीब व संस्कृति। चेयरमैन पति डॉ0 मो0 अतहर अंसारी ने कहा मोहर्रम पर्व आपसी मेलमिलाप और भाईचारे के साथ सम्पन्न हुआ इसके लिए भदोही की अवाम व सभी अखाड़ेदार, ताजियादार को बहोत-बहोत बधाई। श्री अंसारी ने कहा चाहे कोई भी पर्व हो या फिर विकास कार्य की बात हो शिकायत का मौका नही मिल सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button