देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

 प्रथम अभिषेक-शांतिधारा करने एवं प्रथम आहार दान देने का विशेष महत्व- आचार्य निर्भय सागर

ललितपुर। बुंदेलखंड की पावन भूमि पारसनाथ दिगम्बर जैन अटा मंदिर में अष्टाह्निका महापर्व के अवसर पर वैज्ञानिक संत आचार्य गुरुवर निर्भयसागर जी महाराज के ससंघ मंगलमय सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य डॉ. अभिषेक जैन शिक्षाचार्य दमोह और पं. संतोष कुमार जैन अमृत के निर्देशन में 2 जुलाई से 11 जुलाई तक चलने वाले सिद्धचक्र महामंडल विधान में निरंतर धर्म प्रभावना हो रही है। सातवें दिन कर्मदहन महामंडल विधान में धर्माबिलंबियों ने भक्तिमय मधुर संगीत में श्रद्धा भाव के साथ विशुद्धि पूर्वक सिद्धों की आराधना कर 256 अर्घ समर्पित किये। इस मौक़े पर धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य निर्भय सागर जी महाराज ने धर्म का मर्म समझाते हुए भवसागर से मुक्त होने के लिए प्रथम अभिषेक-शांतिधारा करने एवं प्रथम आहार दान देने के महत्व पर प्रकाश डाला। आचार्य श्री ने कहा की मंदिर में सिर को ढककर रखना चाहिए क्योंकि महिला-पुरुष के केशों से विकिरण निकलती हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। रात्रि में मंगल आरती एवं शास्त्र प्रवचन का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण प्रकाशचंद्र, कैलाशचंद्र, धर्मेन्द्र जैन एवं दीप प्रज्वलन अनीता अशोक जैन जख़ौरा ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, संयोजक सनत खजुरिया, कोषाध्यक्ष सौरभ सीए, प्रतीक इमलिया, राकेश रिंकू, अमित पुल्ली, अजय गंगचारी, मनोज सिंघई सहित दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति, सौधर्म इन्द्र नीलम मोहित जैन, कुबेर इन्द्र शुलभा ललित जैन, महायज्ञनायक सीमा प्रमोद जैन वासौदा, ईशान इंद्र कविता राजेंद्र जैन, सनतकुमार इंद्र शिखा इंद्रसेन जैन, माहेंद्र इन्द्र श्वेता अनंत जैन, ब्रह्म इन्द्र अमिता संजीव जैन, श्रीपाल-मैंनासुंदरी सोनम आलोक जैन, यज्ञनायक गुणमाला सगुनचंद जैन, मीना सुमत चंद्र जैन, सुमन अरविन्द जैन, कीर्ति प. अजित कुमार, कीर्ति सुनील जैन, संगीता सीए अभय जैन, अनीता कमल जैन, सुमन अनिल जैन, ब्राह्मोत्तर इन्द्र कमला महेंद्र जैन, लांतव इन्द्र अंजना सुशील मोदी, आणत इन्द्र प्रतिमा राहुल जैन, शुक्र इन्द्र,  स्मृति अंशुल जैन, प्राणत इन्द्र सुदेशना आयुष जैन, शतार इन्द्र चित्रांशी तनय जैन, शहस्रार इन्द्र श्रद्धा शुभम मोदी सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन शिक्षाचार्य डॉ. अभिषेक जैन ने किया। आभार व्यक्त पावागिरि प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button