देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

कुशीनगर का विशुनपूरा विकास खंड आकांक्षात्मक विकास योजना में टाप फाईव में

कुशीनगर। प्रदेश सरकार ने आकांक्षात्मक   विकास खंड- योजना के तहत वर्ष 2024-25 की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग जारी की है। जिसमें कुशीनगर जिले का विशुनपूरा विकास खंड भी टाप पांच में जगह बनाने में सफल रहा है।  समग्र डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंड को 2.5 करोड़, द्वितीय को 1.5 करोड़, तृतीय को एक करोड़ रुपये और अन्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विकास खंडों को 50-50 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस संबंध में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर ने  बताया कि कुशीनगर टॉप में तृतीय स्थान के बाद वाली श्रेणी में है। ऐसे में जल्द ही कुशीनगर के इस विकास खंड को 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
दरअसल सरकार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विकास खंडों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 20 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि व पुरस्कार सरकार देगी। मुख्यमंत्री जल्द ही इन ब्लाकों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2024-25 में इन विकास खंडों की सतत मानिटरिंग की गई। जिसमें डेल्टा रैंकिंग के विषयगत क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास में प्रगति का आंकलन किया गया। जिसके आधार पर यह रैकिंग जारी की गई है। महत्वाकांक्षी आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के तहत सभी 108 आकांक्षात्मक विकास खंडों के समग्र विकास की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
नियोजन विभाग की ओर से जारी डेल्टा रैंकिंग में जालौन जिला के जालौन विकास खंड ने समग्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान हासिल किया है। जालौन जिले के ही रामपुरा विकास खंड ने दूसरा और गाजीपुर जिले में देवकली, कुशीनगर जिले में विशुनपूरा तथा मीरजापुर जिले में मड़िहान विकास खंड भी टाप पांच में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि वार्षिक डेल्टा रैंकिंग में स्थान बनाना जिले के लिए मान-सम्मान की बात है। शासन की योजनाओं को आमजन तक सुविधाजनक और सरल तरीके से पहुंचाकर उन्हें लाभांवित किया जाएए ये लक्ष्य होता है। इस सफल योगदान में सीडीओ और बीडीओ का भी योगदान काफी रहा है। इसी वजह से ब्लॉक टॉप 5 में शामिल हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button