
गाजीपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 10 जुलाई 2025 को श्री गंगा आश्रम बयेपुर, देवकली गाजीपुर उत्तर प्रदेश में सत्संग ,भंडारा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों -हज़ारों के संख्या मे आने वाले आस्थावान /श्रद्धालुओं को ठहरने, खाने पीने का निशुल्क समुचित व्यवस्था आश्रम के कमेटी द्वारा किया जा रहा है। गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम अद्भुत एवं अलौकिक होगा ,लोगों पर अद्भुत दया होगी । गुरु पूर्णिमा पर सत्संग, भजन आयोजित होगा। सत्संग भंडारा का कार्यक्रम भी कराया जाएगा । हजारों के संख्या में आस्थावान /श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।