देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

सम्पूर्ण विश्व एवं भारतवर्ष के पटल पर जनपद का नाम रोशन करने हेतु गाजीपुर  के होमियोपैथिक चिकित्सकों ने डॉ डी पी सिंह को किया सम्मानित

गाजीपुर।आज एक भव्य समारोह में गाजीपुर जनपद के अनेकों चिकित्सकों ने जनपद के नाम को पूरे विश्व एवं भारतवर्ष में होम्योपैथी के क्षेत्र में अनगिनत ऊंचाइयों को छूते हुए गाजीपुर जनपद का नाम रोशन करने पर उन्हें सम्मानित किया एवं माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शाखा के दर्जनों सदस्यों ने संस्था द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में कोलकाता के राष्ट्रीय सम्मेलन से सम्मानित होकर लौटने के बाद डॉक्टर डीपी सिंह को सम्मानित किया एवं जनपद का नाम रोशन करने हेतु धन्यवाद दिया।ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों कोलकाता के व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में पश्चिम बंगाल के मत्स्य पालन मंत्री श्री विप्लव भाई चौधरी  के साथ पश्चिम बंगाल की सियालदह यूनिट ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवाश्रम हॉस्पिटल गाज़ीपुर के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर डीपी सिंह एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह को विशेष रूप से निमंत्रित किया था एवं उन्हें अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर स्वागत किया एवं देश में उत्तर प्रदेश को होम्योपैथी के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। गाजीपुर सेवाश्रम यूनिट के सचिव डॉक्टर मृत्युंजय सिंह के आह्वान पर आज का समारोह विधिवत सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से डॉ धनंजय सिंह, पूर्व प्रोफेसर , राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर, डॉ पार्थ सारथी गुप्ता , डॉ रामकृत यादव, डॉ संतोष जायसवाल, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर बच्चन यादव, डॉक्टर श्याम लाल यादव , डॉक्टर उमेश एवं डॉक्टर नीलम यादव समेत अनेकों चिकित्सक उपस्थित हुए।समारोह में डॉ बच्चन यादव ने वैज्ञानिक शोध पत्र प्रस्तुत किया। संचालन डॉ मृत्युंजय सिंह ने किया।समारोह के अंत मे डॉ डी पी सिंह ने आये हुए सभी सम्मानित चिकित्सकों को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक शरीर में सांस है हम सभी मानवता की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button