
भदोही। मोहर्रम की 7वीं तारीख को मोहल्ला पच्छिम तरफ चकदिवानगान से मेहंदी का जुलूस बाद नमाज असर निकाला गया, जुलूस में काफी संख्या में अक़ीदतमंद शामिल रहे। जुलूस अपने रिवायती और परंपरागत रास्तों से होकर गुजरा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा मेहंदी व अखाड़ा के मार्गो को साफ-सफाई, चुने का छिड़काव तथा प्रकाश व्यवस्था से मोज़इय्यन किया गया था। सभी मार्गो को हर तरीके से चाकचौबंद किया गया। मेहंदी जुलूस के मार्ग मोहल्ला पच्छिम तरफ, स्टेशन रोड, लिप्पन तिराहा, होते हुए कोट बाड़ा, सोनराना, मालिकाना, पचभैया, गोरियाना, जमुंद, कजियाना, मेन रोड तकिया कल्लन शाह मार्ग की साफ-सफाई, चुने का छिड़काव तथा दूधिया रौशनी से सुसज्जित कर दिया गया था। जहां आशिकाने हुसैन को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हुई। अक़ीदतमन्दों ने चेयरमैन की व्यापक और बेहतर व्यवस्था को देख गदगद हो गए, वहीं लोगो ने लाजवाब व्यवस्था को देख खूब तारीफ की, और कहा गया इससे पहले मोहर्रम में ऐसी व्यवस्था कभी नही देखी गई जैसा कि चेयरमैन नरगिस अतहर के 2 वर्ष के अंदर के कार्यकाल में देखने को मिल रहा है। लोगो ने आल इज वेल, थैंक यू चेयरमैन नरगिस अतहर।