देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

“आदमपुर में ‘उम्मीद’ की पहल—स्वास्थ्य, सुरक्षा और संवाद एक मंच पर”

-स्वास्थ्य मेले में 423 लोगों ने कराया पंजीकरण,

बहराइच l जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत आदमपुर में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले ने सैकड़ों ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा, जागरूकता और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा। ‘उम्मीद परियोजना’ के अंतर्गत पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस मेले में 423 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनमें 292 महिला/पुरुष और 131 किशोर-किशोरियाँ शामिल रहे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान ने कहा— “स्वास्थ्य मेले अब सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि संवाद और समाधान का मंच बन चुके हैं। आज हमने देखा कि कैसे अपने परिवार की खुशहाली के लिए  64 दंपति  ने अस्थायी परिवार नियोजन साधन को अपनाया।
इस मौके पर 44 लोगों के आयुष्मान कार्ड बने, 30 किशोरियों व महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। 52 का बीपी, 25 का शुगर और 15 का रक्त परीक्षण कर सभी को जांच के अनुसार निःशुल्क दवाएं दी गईं। किशोरों को भी उम्र अनुसार सेवाएं दी गईं। यह समावेशी मॉडल ही स्वस्थ समुदाय की आधारशिला है।”
“बच्चों में फर्क नहीं, बस दो जन्मों में रखिए” फर्क —
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने कहा- अक्सर पहली संतान लड़की होने पर ‘लड़के की चाह’ में बिना योजना के गर्भधारण हो जाता है। नतीजा यह कि माँ-बच्चे की सेहत खतरे में पड़ती है और पूरे परिवार पर आर्थिक-सामाजिक बोझ बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया कि दो बच्चों के बीच सही अंतराल के लिए ‘बास्केट ऑफ चॉइस’ में कंडोम, माला-एन, छाया, अंतरा इंजेक्शन, कॉपर-टी और इमरजेंसी पिल जैसे आधुनिक गर्भनिरोधक उपलब्ध हैं। जरवल सीएचसी पर स्थापित ‘उम्मीद काउंसलिंग कॉर्नर’ में प्रशिक्षित महिला परामर्शदाता दंपतियों को सही साधन चुनने में मार्गदर्शन देती हैं और भ्रांतियाँ दूर करती हैं।
मोबियस फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने कहा दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखने से माँ को पूरी देखभाल और स्वास्थ्य सुधार का वक्त मिलता है और  बच्चे को बेहतर पोषण-देखभाल मिलती है, इससे परिवार अधिक सशक्त व संतुलित बनता है। यही जागरूकता हम हर घर तक पहुँचाना चाहते हैं।”मेले में आरबीएसके टीम से डॉ. अनिल और डॉ. पूनम, अर्श काउंसलर रविन्द्र चौधरी, आयुष्मान मित्र साफ़िल, अबिद रजा ग्राम प्रधान आदमपुर, आदमपुर व बंभौरा की सीएचओ, एएनएम  आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कम्युनिटी चैंपियन, समूह सखियाँ, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से डॉ. सफिया जमीर, जीपीओ रामबरन यादव , पीसी अजय शुक्ला, एफओ बिंदू व फील्ड फैसलीटेटर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button